राजस्थान के युवा करेंगे जिला कांगड़ा का भ्रमण, पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन

--Advertisement--

राजस्थान के युवा करेंगे जिला कांगड़ा का भ्रमण, पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन।

धर्मशाला, 31 जनवरी – हिमखबर डेस्क 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत कांगड़ा द्वारा पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदानदृप्रदान कार्यक्रम का आयोजन 02 से 06 फरवरी 2026 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छेब, कांगड़ा में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों से 35 युवा प्रतिभागी एवं 02 अनुरक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, संस्कृति, परंपराओं एवं स्थानीय खान-पान से परिचित करवाना है।

कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों को जिला कांगड़ा के विभिन्न प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा, जिससे उन्हें शैक्षिक एवं अनुभवात्मक अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए क्लासरूम प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साइबर सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता, स्वरोजगार एवं व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 37 युवा प्रतिभागी आगामी 09 फरवरी 2026 से राजस्थान राज्य में आयोजित होने वाले युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक, मेरा युवा भारत कांगड़ा ध्रुव डोगरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करने तथा माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने हेतु इस प्रकार के युवा आदान प्रदान कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जाते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम

शाहपुर - नितिश पठानियां  आरटीओ फ्लाइंग स्काइड धर्मशाला की ओर...

1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना – एडीएम शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला, 31 जनवरी - हिमखबर डेस्क  जिला कांगड़ा में नशे...

विधानसभा अध्यक्ष ने किया पुनर्निमित बहाव सिंचाई योजना लाहड़ू का उद्घाटन

47 लाख रुपए से पुनर्निमित योजना से 100 परिवारों...