राजमंदिर परिसर नेरटी में पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन
शाहपुर – नितिश पठानियां
विजयशील शिक्षा संस्कृति संस्थान तथा हिमाचल बिजनेस के संयुक्त तत्त्वावधान में राजमंदिर परिसर नेरटी में पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रहे साहित्यकार डा. गौतम शर्मा व्यथित और मुख्यातिथि रूप में साहित्यकार अधिवक्ता और जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा उपस्थित रहे।
साहित्य मंडल का स्वागत करते संस्थान के नव मनोनीत अध्यक्ष साहित्यकार समीक्षक दुर्गेश नंदन ने कहा कि हमने गत वर्ष से स्वतंत्रता संग्रामी पहाड़ी के मूर्धन्य कवि बाबा कांशीराम के जन्मदिवस पर ऐसा आयोजन करने की शुरुआत की है, जिसमें बाबा जी के साहित्यिक अवदान पर चल रही परिचर्चा के साथ समकालीन अन्य दिवंगत साहित्यकारों के साहित्यिक योगदान को भी रेखांकित चर्चित किया जाए।
इसी उद्देश्य को हिमाचल बिजनेस के अध्यक्ष विनोद भावुक ने अपने स्वागत वक्तव्य कहा। दोनों आयोजकों ने इस उद्देश्य को स्पष्ट किया कि हम दिवंगत साहित्यकारों को भी अभिनव दृष्टिकोण से रेखांकित करने का प्रयास करें।
डा. युगल डोगरा ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम के साहित्यिक अवदान को पहाड़ी में प्रस्तुत किया, जिस पर प्रभात शर्मा, देवेंद्र द्विज, हरिकृष्ण मुरारी, डा. कंवर करतार, गौतम व्यथित, प्रभात जरियाल व रवि कौशल आदि ने परिचर्चा में भाग लिया, जिसमें उनके पुत्र स्वायाराम वैद्य द्वारा संपादित प्रकाशित कविताओं के संकलन पहाड़ी सरगम पर चर्चा हुई।
आमंत्रित कवियों ने समसामयिक विषयों पर काव्य प्रस्तुति की, जिनमें शेखर पंडित, उमाकांत, लोकेश नंदन, देवेंद्र द्विज, हरिकृष्ण मुरारी, डा. कंवर करतार, डा. युगल किशोर डोगरा आदि ने समसामयिक रचनाओं से समा बांध दिया। मंच संचालन की भूमिका प्रताप जरियाल ने निभाई ।