शाहपुर – कोहली
राजपूत कल्याण सभा उपमंडल शाहपुर की विशेष बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रधान बलविंद्र पठानिया की अध्यक्षता में हुआ जिसमे यूजीसी कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।
राजपूत कल्याण सभा के महासचिव करनैल सिंह ने बताया कि बैठक में यूजीसी कानून जो की एक विशेष वर्ग के खिलाफ लाया गया था के खिलाफ एकमत प्रस्ताव पारित किया गया है जो कि अन्याय पूर्ण व भेदभाव बाला काला कानून है।
उन्होंने बताया कि बैठक में इसे शीघ्र बापिस करने का अनुरोध सरकार से किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कहीं सरकार को इसका खामियाना भुगतना न पड़े।
उन्होंने बताया कि इतिहास गवाह है इस विशेष वर्ग की कुर्बानियों से जिसने हमेशा हर वर्ग विशेष के पक्ष में आगे डट कर मुकाबला किया है।
समानता लाने के पक्ष में यह वर्ग हर बार अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा इस बिल का विरोध किया जाता है और मांग की जाती है कि इसे जनहित में अतिशीघ्र बापिस लिया जाए।

