देहरा – शिव गुलेरिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकरी में आज 26 नवंबर को एन एस एस के सात दिवसीय कैम्प का समापन किया गया। एन एस एस प्रभारी अजय गुलेरिया और मैडम रंजना ने बताया कि एन एस एस का सात दिवसीय कैम्प 20 नवम्बर को शुरू किया गया था।
इस कैम्प में 25 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया जिसमें बाहरवीं कक्षा के 10 लड़के और 15 लड़कियां शामिल थे। इन सात दिनों में सभी स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और विभिन स्वछता अभियान चलाए, जिसमे मंदिर की सफाई, चतरा के ग्राउंड और बाबड़ी की सफाई, और स्कूल कैंपस के अंदर और आस पास की सफाई का कार्य शामिल है।
सभी स्वयंसेवी सात दिन तक स्कूल में रहे और आपस में मिलजुल कर रहना, एक दूसरे के प्रति सेवा भाव और सहयोग की भावना को सीखा। सात दिवसीय कैम्प के समापन पर वाणिज्य प्रवक्ता निर्माण सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे।