राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

--Advertisement--

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि भाग लेते हुए मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, पंडित जवाहरलाल नेहरू का देश की आजादी एवं नव निर्माण में योगदान महत्वपूर्ण, सड़क सुविधा से वंचित 120 गाँवों के लिए एफआरए के तहत प्रस्ताव तैयार –विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

चम्बा – भूषण गुरुंग

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का राष्ट्र की आज़ादी और नवनिर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता।

कुलदीप सिंह पठानिया आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को स्नेहपूर्वक चाचा नेहरू के नाम से भी याद किया जाता है। बच्चों के प्रति उनके विशेष लगाव के कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा राष्ट्र के विकास को लेकर किए गए महान कार्यों का उल्लेख भी अपने संबोधन में किया । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। प्रदेश के वर्तमान शिक्षा पैटर्न में बदलाव लाते हुए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध करने का लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक है।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा द्वितीय चरण के तहत सीबीएसई पाठ्यक्रम से संबद्ध किए जाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की सूची में भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर का नाम भी शामिल होगा।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोलने की भी प्रक्रिया जारी है। कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुविधा से वंचित 120 गाँवों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार किए गए हैं इन संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान शैक्षणिक एवं बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रमशः 31 हजार और 11 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।

विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह अभ्युदय – ज्ञान परिश्रम और प्रगति का संगम के थीम विषय पर आयोजित किया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी तथा हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम में उपनिदेशक उच्च स्कूल शिक्षा विकास महाजन ने भी आपने विचार साझा किए। प्रधानाचार्य राज कुमारी ने 2025-26 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

ये रहे उपस्तिथ

उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक मयंक शर्मा , खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा , अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, पुलिस थाना प्रभारी रमन कुमार, सदस्य निदेश मंडल राज्य सहकारी बैंक राज कुमार चंबियाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाड़क,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...