भलाड़ – शिवू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड स्कूल में आज एसएमसी कमेटी परीक्षण का शुभ आरंभ किया गया। जिसमें स्कूल प्रवंधन समिति के सदस्यों ने विशेष रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने सभी सदस्यों एवं विशेष अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उसके समग्र शिक्षा अभियान तथा शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमो के विषय में विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा विज्ञान व गणित तथा अन्य विषयों पर तैयार मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने अपने विषयों पर तथा बच्चों के उपलब्धि स्तर पर अविभावकों से बात की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।