
अमंनी( शिबू ठाकुर)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में शुक्रवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रिंसिपल तिलक सन्याल ने कार्यक्रम में विशेषतौर पर शिरकत की। एनएसएस कैंप में पहुंचने पर प्रिंसिपल तिलक सन्याल का कार्यक्रम अधिकारी तरसेम चन्द व मोनिका धीमान सहित स्वयंसेवियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
स्वयंसेवियों ने स्कूल प्रांगण सहित आसपास साफ-सफाई की। प्रिंसिपल तिलक सन्याल ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य समाजसेवा के कार्यों के लिए हमेशा ततपर रहना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे अनुशासन में रहने की भी प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं,उसी प्रकार आसपड़ोस को साफ रखना भी हमारा दायित्व है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
