राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में छात्रों के दाखिला लेने की संख्या घटी, कॉलेज प्राचार्य अनिल ठाकुर ने दी जानकारी, पिछले वर्ष कॉलेज छात्रों की संख्या थी लगभग 1600 और इस सत्र में हुई अभी तक लगभग 650, 7 जुलाई है दाखिला लेने की अंतिम तिथि, बोले-छात्र अंतिम तिथि से पहले ले दाखिला।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में छात्रों का कॉलेज में पढ़ाई की तरफ झुकाव कम हो गया है जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन भी निराश है।
प्राचार्य अनिल ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि जहां पिछले सत्र में कॉलेज छात्रों की संख्या लगभग 1600 के करीब थी वहीं इस बार यह आंकड़ा अभी तक लगभग 650 ही पहुंचा है जब कि दाखिले की अंतिम तारीख लगातार बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब यह अंतिम तिथि 7 जुलाई है और इसके बाद दाखिले पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगे। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया है कि अंतिम तारीख से पहले कॉलेज में दाखिला जरूर ले और उसके बाद भी अगर उन्हें लगता है कि कही किसी और सेक्टर में जाना है तो जो दाखिला फीस जमा होगी वो रिफंड कर दी जाएगी। इसलिए सभी छात्र 7 जुलाई से पहले दाखिला जरूर लें।
वहीं उन्होंने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक भी जो एडमिशन हुई है उसमें 80% छात्राएं और मात्र 20%छात्र है।