नगरोटा सूरियाँ – शिव गुलेरिया
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की विशेष टीम ने बीसीए विभाग का दौरा किया।
इस दौरे का उद्देश्य बीसीए विभाग का निरीक्षण करना तथा महाविद्यालय में पीजीडीसीए के नवीन कोर्स को प्रारम्भ करने के लिए विद्यमान मूलभूत आवश्यकताओं का निरीक्षण करना था।
इसके लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय की तरफ से प्रो अक्षय कुमार तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री हरनीत राणा ने महाविद्यालय में विद्यमान मूलभूत ढांचे का निरीक्षण किया।
इस टीम में सरकारी नॉमिनी के रूप में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की प्राचार्या डॉ अंजू चौहान उपस्थित रही।
विषय विशेषज्ञ के रूप में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा से कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक विनीत कुमार इस टीम का हिस्सा रहे।
टीम ने महाविद्यालय में विद्यमान मूलभूत ढांचे को संतोषजनक बताया तथा साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि हम प्रयास करेंगे कि शीघ्र ही यहां पर पीजीडीसीए का कोर्स प्रारंभ हो जाए।
महाविद्यालय प्रशासन ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें महाविद्यालय में विद्यमान ढांचे से अवगत भी करवाया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केवल कुमार शर्मा के माध्यम से प्राप्त हुई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केवल कुमार शर्मा, प्रोफेसर अजय कुमार, प्रो प्रवीर धीमान, प्रोफेसर अनुरागिनी, प्रोफेसर काकू राम, प्रोफेसर राजेश, बीसीए विभाग से प्रो ज्योति एवं प्रो नेहा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यालय अधीक्षक कुलभूषण शर्मा एवं लिपिक राजेश शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित रहे।