चम्बा- भूषण गुरुंग
सदर विधायक पवन नैयर ने राजकीय महाविद्यालय चंबा में आयोजित 64वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चंबा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से उत्कृष्ट महाविद्यालय में शुमार हुआ है। जिसकी स्थापना 1958 में हुई थी, तब से लेकर अब तक इसमें काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान महाविद्यालयों ने न केवल बुनियादी ढांचे के मामले में आकार में वृद्धि की है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान दिया है।
इस कॉलेज के पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कॉलेज में आना हमेशा अच्छा लगता था क्योंकि उनके पास अपने कॉलेज के समय की मधुर स्मृतियां जुड़ी है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के कैंपस के उत्थान के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है।
महाविद्यालय में लोक प्रशासन,संगीत और शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक के रिक्त चल रहे पदों तथा महाविद्यालय में एमएससी व एमकॉम की कक्षाएं आरंभ करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन जीवन का बहुमूल्य अंग है अनुशासन के बिना जीवन में सफलता पाना संभव नहीं है। उन्होंने छात्रों से जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही साथ अपने कॉलेज जीवन का आनंद लेने का भी आग्रह किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जिला चंबा को आकांक्षी जिले से बाहर निकालने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक,खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शिवदयाल शर्मा ने विधायक पवन नैयर का स्वागत कर उन्हें शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया।और उनके समक्ष वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।उन्होंने कॉलेज में खेल संबंधी सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र व छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
ये रहे मोजुद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जसवीर नागपाल,नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर,उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, महाविद्यालय प्राध्यापक व छात्रों सहित अन्य अभिभावक भी मौजूद रहे।