चम्बा- भूषण गूरुंग
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय चंबा में 49 वीं पुरुष वर्ग व चौथी महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई |
इस शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 20 महाविद्यालयों एवं महिला वर्ग में 13 महाविद्यालयों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला की टीमों ने सहायक निदेशक खेल कूद डॉ अश्विनी लखन पाल व कोच दिलावर सिंह के नेतृत्व में भाग लिया |
इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला का नाम रोशन किया है I प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम ने दूसरा व महिला वर्ग की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया है I
पुरुष वर्ग की टीम चंदन ,अमन लाल, हरीश ,तेजस्वी ठाकुर, अनुज, शमशेरऔर महिला वर्ग में किरण ,भावना, कामिनी , रिद्धिमा ,दीक्षा ,शुभांगी ने भाग लिया | पुरुष वर्ग में तीन खिलाड़ियों चंदन,तेजस्वी ठाकुर, शमशेर का चयन उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता जो कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में आयोजित होगी में हुआ है |
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक प्रोफेसर धर्म प्रकाश वर्मा , खेलकूद समिति के संयोजक डॉ मनोज शर्मा, सदस्यों डॉ. किशोर कुमार, रोहित वर्मा , क्षेत्रीय केंद्र के पूर्व निदेशक प्रोफेसर कुलवंत राणा, अशोक राणा, महेंद्र सिंह, संजय पठानिया, अरुण कुमार, अनुज कुमार ने सामूहिक रुप से खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी |
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला कि इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने क्षेत्रीय केंद्र के समस्त प्रबंधन सदस्यों व सभी खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई भकामनाएं दी है |