इंदौरा- ब्यूरो रिपोर्ट
राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में पुरुष और महिला वर्ग के भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम।
इस प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन 102 किलोग्राम भारोत्तोलन में प्रथम स्थान भारत भूषण इंदौरा महाविद्यालय द्वितीय स्थान कनिष्क गुलेरिया धर्मशाला महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान शिवम शर्मा सुंदर नगर महाविद्यालय हासिल किया।
89 किलो भार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मयंक शर्मा ढलियारा महाविद्यालय द्वितीय स्थान शगुन उपाध्याय धर्मशाला महाविद्यालय तृतीय स्थान दीपांशु चिव इंदौरा महाविद्यालय ने हासिल किया।
इस अवसर पर अरणी यूनिवर्सिटी के चांसलर विवेक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इंदौरा महाविद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य राजकुमार जमवाल ने उनका स्वागत किया।
डॉ विवेक शर्मा, डॉ पंकज शर्मा , प्रोफेसर अनिल कुमार, पीटीए अध्यक्ष अशोक कुमार के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।