कोटला – स्वयंम
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी टीवी तथा रक्तदान महादान विषयों पर प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया ! इस प्रतियोगिता में नवमी तथा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ! इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्य संदीप अवस्थी ने बच्चों को एचआईवी के बारे में जागरूक किया !
रेड रिबन क्लब प्रभारी नीरज वाला ने रक्त दान महादान तथा क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी ! एचआईवी पोस्टर में इशव तथा टीवी पोस्टर में लतीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । रक्तदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता में सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|
इस अवसर पर अध्यापक करतार चंद ,रजनीश कुमारी ,नीलम चौहान ,नरेंद्र सिंह , कुलजीत पठानिया, गिरीश कुमार ,अमित कुमार ,अनीता ,रीना तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।