रसोई गैस व पेट्रोल के दामों में वृद्धि के विरोध में भटियात यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

--Advertisement--

चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा

केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस व पेट्रोल के दामों में वृद्धि करने के विरोध में भटियात यूथ कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया। रसोई गैस के दाम बढ़ने पर भटियात यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों के दौरे बंद करें और अपना देश को संभाले।

मौजूदा समय में देश के हालात काफी बदत्तर हो गए। भारतीय जनता पार्टी की जिन राज्यों में सरकारें हैं।वहां पर जातिय हिंसाओं में इजाफा हो गया है।बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जहां केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना से महिलाओ को गैस के कुनैकशन दे रही है।और दिन प्रतिदिन गैस के दाम बढते जा रहे हैं। जिससे गरीब इन्सान को दो वक्त की रोटी खाने के लाले पढ रहे हैं।

भटियात यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत ठाकुर ने कहा- केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। अब केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए हैं। साथ ही पेट्रोल की कीमत में भी 2 रुपए बढ़ोतरी की गई है। इससे आम जनता परेशान है। सरकार जनता को लगातार परेशान करने का काम रही है। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन परेशान है और सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा- रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की वृद्धि होने से रसोई का गणित बिगड़ गया है। इससे महिलाएं परेशान हैं। अब उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा रसोई गैस पर खर्च करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों की जेब पर भी इसका असर पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों के दौरे छोड़कर अपने देश को संभालना चाहिए और महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर कुलदीप, कनिष्क, दीपू, अजीत, विनोद, कमल, आकाश, नरेंद्र, गोरी, अबू, भोला, राजेंद्र मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

3 COMMENTS

  1. Hey just wanted to give you a brief heads up and let you know a few of the pictures aren’t loading properly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different internet browsers and both show the same outcome.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...