कांगड़ा, राजीव जसवाल
उपमंडलीय खेल परिषद द्वारा आज रवि दास जयंती पर तहसीलदार एकादश कांगड़ा बनाम तहसीलदार धर्मशाला के मद्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें की तहसीलदार कांगड़ा श्री विजय सांगा ब धर्मशाला तहसीलदार अपूर्व शर्मा भी मैच में मौजूद रहे।
टॉस जीत कर तहसीलदार एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया जिसमे की निर्धारित 16 ओवर में तहसीलदार धर्मशाला की टीम ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए जिसमे की धर्मशाला रोहित से 30 बोल में 54 और भूपिंदर 17 बॉल में 38 व तहसीलदार अपूर्व शर्मा ने 17 रानो का योगदान दिया ,कांगड़ा की तरफ से कमल और हेमराज ने 2-2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तहसीलदार एकादश कांगड़ा की टीम ने कड़ी मुशक्त करने के बाद निर्धारित 16 ओवर में 138 ही बना पाई ,कांगड़ा से अश्वनी ने 38,सुभाष ने 22,सचिन और निशांत ने 13-13 रानो का योगदान दिया।
तहसीलदार एकादश धर्मशाला ने यह मैच 42 रानो से यह मैच जीत लिया।
संजय शर्मा और विपन मेहरा(डैनी) ने इस मैच में अंपायर की भूमिका निभाई ,इस पूरे मैच में उप मण्डलीय खेल परिषद के कोषाध्यक्ष श्री सौरभ चौधरी मुख्य तौर पर मौजूद रहे ।