
जवाली,माध्वी पंडित
श्री रविदास सभा जवाली द्वारा शुक्रवार को गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर सभा के प्रधान सोम राज व प्रवक्ता कर्ण जोनी की अध्यक्षता में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। महिलाओं द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। गुरु रविदास मंदिर जवाली सेशोभायात्रा शुरू हुई जोकि जवाली, कैहरियां, लब आदि बाजारों से होते हुए वापिस मन्दिर में पहुंची।
सभा के प्रधान सोम राज ने बताया कि 27 फरवरी को रविदास मंदिर जवाली में गुरु जी का शब्द कीर्तन किया जाएगा तथा दोपहर एक बजे से श्रद्धालुओं के लंगर बरताया जाएगा।
