भलाड़, शिवू ठाकुर
कोठीवडा आंवल ठेहडू भलाड बीडीसी पद जीत जाने पर रमन कुमारी ने लोगों का आभार जताया है । रमन कुमारी ने अपने 3 प्रतिनिधियों को मात देते हुए बीडीसी पद की विजय हासिल की है। उन्होंने कहा कि उन्हें 1099मत मिले हैं ।
रमन कुमारी ने बताया कि पंचायतों का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है । रमन कुमारी ने कहा कि पंचायतों के लोगों ने मुझे जो जन समर्थन दिया है उनकी आकांक्षाओं पर खरी उतरने की प्रयास करूंगी जो इन पंचायतों में विकास नहीं हुआ है उन कमियों को दूर करूंगी तथा लोगों के सहयोग से पंचायतों के विकास के कार्यों को पूरा किया जाएगा।