रणबीर सिंह निक्का ने जाना बरियारा में प्रभावितों का दर्द, सातों परिवारों को दी दस दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, बोले-भविष्य में भी हर सम्भव मदद करने का दिया आश्वासन
नूरपुर – देवांश राजपूत
हिमाचल प्रदेश में जहां हाल ही हुई भारी बारिश ने प्रदेश भर में भारी नुकसान पहुंचाया वहीं नूरपुर विधानसभा के खेल पंचायत के वरियारा गाँव में भूस्खलन के वजह से 7 परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
इससे पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई से अपने लिए आशियाना तैयार करने वाले यह परिवार आज खुले आसमान में आने को मजबूर हो गए है। भविष्य की चिंता अब दिन आठ इन परिवारों को सता रही है।
इसी के तहत आज भाजपा के पूर्व जिला महासचिव और भाजपा प्रत्याशी रहे रणबीर सिंह निक्का ने इन परिवारों के दर्द सुना। वहीं उन्होंने इन सातों परिवारों को दस दस हजार के हिसाब से सत्तर हजार रुपये की आर्थिक मदद की।
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के आगे किसी का जोर नहीं चलता और इस घटना से वो व्यथित है लेकिन वो इन परिवारों के साथ है और भविष्य में भी समय समय पर इन परिवारों की मदद करेंगे।