कांग्रेस ने किया संगठन में फेरबदल, भूपेश बघेल बनाए पंजाब के महासचिव।
शिमला – नितिश पठानियां
कांग्रेस पार्टी ने संगठन में फेरबदल करते हुए रजनी पाटिल को हिमाचल और चंडीगढ़ की प्रभारी बनाया है। इसके अलावा हरियाणा के प्रभारी वीके हरि प्रसाद, मध्य प्रदेश के हरीश चौधरी, तमिलनाडु के गरीश कोडनकर, ओडिशा के अजय लल्लू, झारखंड के केराजू, तेलंगाना की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन के अलावा मणिपुुर, त्रिपुरा, सिक्कम और नागालैंड के प्रभारी सपता गिरी शंकर तथा बिहार के प्रभारी कृष्णा अलावरु बनाए गए हैं।
इसके अलावा दो राज्यों के महासचिव भी बदले गए हैं। भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के महासचिव डा. सईद नासिर हुसैन होंगे।