हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हुई भारी बर्फबारी के चलते उपमंडल बंजार के रघुपुर गढ़ में फंसे 12 सैलानियों को प्रशासन के द्वारा आज दोपहर बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। ऐसे में सभी सैलानियों को बंजार के जीभी लाया गया और उन्हें सुरक्षित जगह पर ठहराया गया है।
वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी बर्फबारी के कारण सड़कों पर फंसे हुए वाहन चालकों और सैलानियों को भी प्रशासन के द्वारा खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध के लिए करवाई जा रही है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य के लिए मनाली में सड़क किनारे मेडिकल कैंप लगाया गया है और वहां पर सैलानियों के सेहत की भी जांच की जा रही है।
प्रशासन के द्वारा सड़क बहाली का कार्य तेज कर दिया गया और शाम तक मनाली सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिजली तथा पानी की स्कीमों को भी पहल करने की दिशा में प्रशासन के द्वारा काम किया जा रहा है।
कुल्लू प्रशासन को जैसे की जानकारी मिली कि यहां सड़कों पर कई वाहन चालक और सैलानी फंसे हुए हैं। तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए और राजस्व विभाग के कर्मचारी जूस व खाने-पीने की सामग्री लेकर उनके पास पहुंचे।
ऐसे में जिन-जिन लोगों को स्वास्थ्य की परेशानी थी। उन्हें भी डॉक्टर के पास स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया है। शनिवार को कुल्लू घाटी में दोपहर बाद मौसम साफ और हल्की धूप पर खिल गई। ऐसी में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश के बोल
डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने बताया कि जो भी वाहन चालक सड़क किनारे फंसे हुए थे। उन सभी से प्रशासन का संपर्क हुआ है और सभी लोग बेहतर पाए गए हैं। उन्हें खाने-पीने की चीज भी प्रशासन के द्वारा मुहैया करवाई जा रही है। वहीं नगर परिषद मनाली भी शहर से बर्फ हटाने का काम कर रही है। आज शाम तक कई इलाकों में बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन जहां पर अधिक बर्फबारी हुई है। वहां पर बिजली बहाल करने में थोड़ा समय लग सकता है।

