चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ एक छोटा सुंदर और शांत छावनी है बकलोह। दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बकलोह कैंट के CEO को रक्षा मंतरी पुरुष्कार से स्मानित किया गया।
यह अवार्ड इस लिये प्रदान किया गया कि कियो की बकलोह कैंट में रहने वालों के लिये सीईओ कैंट बोर्ड मेबल क्रिस्टिसन के द्वारा जो भी सुबिधा प्रदान की है वो काबिले तारीफ है।
यह अवार्ड रक्षा मंत्री के द्वारा बकलोह कैंट के सीईओ मेबल क्रिस्टिसन को इस लिया दिया गया कि उन्होंने बकलोह कैंट में रहने वाले अपने नागरिकों के लिये स्वच्छ और प्रदूसन रहित वातावरण प्रदान करने के लिए सड़कों नालों और शौचालय का पूर्ण निर्माण करवाया गया ओर कचरे का निपटारा करने लिए उचित व्यवस्था की गई है।
जल पूर्ति के लिये बडे बडे जलभदारण टैंक का निर्माण किया गया है। हस्पताल ने फ्री की दवाइयां और 1से 10th के बच्चों के लिए फ्री पढ़ाई की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके लिए आज दिल्ली में रक्षा मंत्री अवार्ड से देश के रक्षा मंत्री द्वारा नवाजा गया।