रंजना हत्याकांड: पुलिस जांच में नाबालिग निकला आरोपी, 14 साल उम्र

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

सदर थाना के सासन पंचायत से जुड़े रंजना देवी हत्याकांड में आरोपी के नाबालिग होने की पुष्टि हुई है। पंचायत और स्कूल रिकॉर्ड्स के साथ-साथ आधार कार्ड में भी आरोपी की जन्मतिथि के अनुसार, उसकी उम्र 14 वर्ष दो माह पाई गई है। जिला पुलिस ने इन सभी दस्तावेजों के आधार पर अपनी प्रारंभिक जांच के रिकॉर्ड को पुख्ता किया है।

सोशल मीडिया पर गलत दावा करने वालों पर शिकंजा

मामले का एक अहम पहलू यह है कि सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीर पोस्ट कर उसकी उम्र 24 वर्ष बताए जाने के दावे किए जा रहे थे। इस तरह के भ्रामक दावे करने वाले लोगों को अब जिला पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है।

कानून के तहत नाबालिग आरोपी की पहचान सार्वजनिक करना कानूनन गलत है। इसलिए, पुलिस ने पहचान उजागर करने वाले लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

बता दें कि बीते तीन नवंबर को रंजना देवी घास काटने जा रही थीं। इसी दौरान आरोपी ने उन पर रेप के इरादे से हमला किया। महिला ने बचाव का प्रयास किया जिससे दोनों में संघर्ष हुआ।

इस संघर्ष के दौरान महिला का एक कान कट गया और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयानों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए। वारदात के पांचवें दिन, शुक्रवार को महिला ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद रविवार को महिला के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने भी आरोपी की उम्र अधिक होने का दावा किया था। वे शव को आरोपी के आंगन में जलाने पर अड़ गए थे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप के बाद यह गतिरोध शांत हुआ।

पुलिस और पंचायत की अपील

जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि आरोपी नाबालिग है। आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से उसकी नाबालिगता की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले में निष्पक्षता से जांच कर रही है। उन्होंने जनता से बिना तथ्यों के नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की है।

सासन पंचायत प्रधान अंजना देवी के बोल 

सासन पंचायत की प्रधान अंजना देवी ने भी एक बयान जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी उनकी पंचायत का निवासी नहीं है। कुछ लोग गलत जानकारी सोशल मीडिया पर डालकर पंचायत को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता रंजना देवी सासन से ताल्लुक रखती थीं। पंचायत के सभी लोग रंजना के परिवार के साथ खड़े हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...