योगी बोले, हिमाचल में माफ‍िया को खत्‍म करने के लिए BJP को चुने, बद्दी में माफिया को खत्म करने के लिए परमजीत पम्मी को चुने

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिला में चुनावी हुंकार भरी। योगी ने यूपी की तरह हिमाचल प्रदेश से भी माफ‍िया के खात्‍मे के लिए भाजपा को चुनने की अपील की।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्दी में चुनावी हुंकार भरी। योगी ने देव भूमि को नमन कर मतदाताओं का स्वागत किया। योगी ने कहा उत्‍तर प्रदेश में माफिया हावी था, बहनें सुरक्षित नहीं थी, किसानों को कोई नहीं पूछता था आज विकसित राज्य बना है। राम मंदिर बन रहा है। भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लगाई और आतंक को बढ़ाया। लेकिन भाजपा ने इसे खत्म किया। अब काेई भी शख्‍स जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकता है। क्‍या कांग्रेस सरकार कभी एयर स्ट्राइक कर सकती थी, यदि नहीं तो फि‍र उन्‍हें वोट भी क्‍यों। जितने माफिया हैं, उनको कांग्रेस का संरक्षण रहा है।

योगी ने कहा भााजपा हर तबके को लाभ दे रही है, सबके लिए विकास के काम किए। मुफ्त उपचार, 80 करोड़ गरीबों को राशन दिया। कोविड के दौरान पीएम ने 130 करोड़ भारतीयों काे अपना परिवार समझा। योगी ने कहा देश में संकट के वक्त बहन-भाई विदेश चले जाते हैं। देश के साथ खड़े नहीं रहते ,

राम कुमार 05 साल विधायक रहे। लेकिन सक्रिय नहीं रहे। क्योंकि ज्योति मर्डर केस में 2 साल जेल यात्रा पर जरूर गए लेकिन परमजीत पम्मी ने डबल इंजन सरकार के साथ काम किया। और दून विधानसभा में, हर बिगड़ी व्यवस्था को सुधार किया । पूर्व एमएलए रामकुमार के समय यहां गुंडागर्दी होती थी लेकिन उसको परमजीत मम्मी ने खत्म किया

माफि‍या को खत्‍म करने के लिए भाजपा को चुनें

उत्‍तर प्रदेश में माफिया से निपट रहे हैं, यहां भी भाजपा माफिया को खत्म करे, इसलिए भाजपा जरूरी है। योगी ने अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा व जयराम ठाकुर को सराहा। परमजीत सिंह पम्मी भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...