हिमखबर डेस्क
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार संस्थान में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 नवंबर है। ये अभियान कुल 243 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है।
योग्यता :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मैट्रिक/ 10वीं/ एसटीडी उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण किया हो।
उम्र सीमा :
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 13 अक्टूबर 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन :
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर यानी आईटीआई में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को एक निश्चित स्टाइपेंड दिया जाएगा। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया में ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा।
पदों का ब्यौरा (कुल वैकेंसी 243 )
फिटर 82 पद
इलेक्ट्रीशियन 82 पद
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 40 पद
टर्नर/ मशीनिस्ट 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 5 पद
मैकेनिक डीजल/ मैकेनिक एमवी 12 पद
कारपेंटर 5 पद
प्लंबर 5 पद
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
- फिर उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें और लॉगिन करें।
- इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

