यूथ एण्ड इको क्लब द्वारा लेखन, कविता वाचन, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में मंगलवार को स्कूल में गठित यूथ एण्ड इको क्लब द्वारा लेखन, कविता वाचन, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छठी से आठवीं कक्षा वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम, सुभाष सदन ने द्वितीय और सरस्वती सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

नवमी से दसवीं कक्षा वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम, सरस्वती सदन ने द्वितीय और सुभाष सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय की ग्यारहवीं से बारहवीं की क्विज प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने प्रथम, सरस्वती सदन ने द्वितीय और टैगोर सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इसी क्रम में वाणिज्य संकाय से सुभाष सदन ने प्रथम, सरस्वती सदन ने द्वितीय और टैगोर सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय में टैगोर सदन ने प्रथम, सरस्वती सदन ने द्वितीय और सुभाष सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता वाचन में छठी कक्षा की कृतिका और सातवीं कक्षा की रेहाना ने प्रथम स्थान, सातवीं कक्षा की रिद्धि ने द्वितीय और छठी कक्षा की शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

निबंध लेखन में दसवीं कक्षा की पलक ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग के निबंध लेखन में ग्यारहवीं कक्षा की वैष्णवी ने प्रथम, बारहवीं कक्षा की खुशबू ने द्वितीय और बारहवीं कक्षा की कनिका व मनीषा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

छठी से आठवीं कक्षा के पेंटिंग प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के अनमोल ने प्रथम, रिद्धि ने द्वितीय और शाहीना ने तृतीय स्थान हासिल किया। नवमी से दसवीं वर्ग की कला प्रतियोगिता में दसवीं की अदिति ने प्रथम, आरुषि ने द्वितीय और भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया।

क्लब प्रभारी प्रवक्ता धर्मपाल के बोल

यूथ एण्ड इको क्लब के प्रभारी प्रवक्ता धर्मपाल ने बताया कि यूथ क्लब और इको क्लब के गठन से बच्चों में सर्वोगींण विकास होगा। उन्होंने कहा कि यूथ क्लब से जुड़ कर जहां सामाजिक कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी आदि के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से दूर करना है।

प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर के बोल

प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने कहा कि इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु, स्थानीय परिस्थितिकी, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से संबंधित गतिविधियां, पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता पैदा करने के लिए क्लब से जुडकर कार्य करने की जरुरत है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हंस राज के साथ साथ सभी अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व, जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त

हिमखबर डेस्क कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि...

धारा-118 की बंदिशें आसान करेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक में...

हिमाचल में एक और पैराग्लाइडर क्रैश, रूसी महिला पायलट घायल

हिमखबर डेस्क चार दिनों के भीतर हिमाचल में पैराग्लाइडर क्रैश...

दुबई में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर की रिक्तियों हेतु साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी दी...