युवा बचाओ भविष्य बचाओ “नशा मुक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी व सदर ईकाई के द्वारा युवा बचाओ भविष्य बचाओ (नशा मुक्ति) अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता अभियान किया गया। यह जकरुक्ता अभियान आज सुबह केंद्रीय विद्यालय मंडी खलियार व दोपहर बाद DAV दयानंद सरस्वती स्कूल मंडी में किया गया।

जिसमें मंडी साक्षरता समिति की सचिव सुनीता बिष्ट हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य ईकाई सहसचिव व जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी NR ठाकुर व सदर इकाई की सहसचिव विनय कुमारी ने बच्चों को नशे के कारणों व इससे दूर रहने की अपील की।

सर्वप्रथम साक्षरता समिति सचिव सुनीता बिष्ट ने बेटी बचाओ अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, मंडी विकास अभियान व समिति के इतिहास की बात रखी और बच्चों और अध्यापकों से ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा युवा बचाओ भविष्य बचाओ (नशा मुक्ति) अभियान के साथ जुड़ने व संगठन का सदस्य बनने की अपील की।

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य व मंडी साक्षरता सहसचिव NR ठाकुर ने बच्चों को नशे के प्रकारों व इनसे बचने के लिए उपाय व बात चीत की। उन्होंने बताया कि आज हमारा युवा नशे के मकड़जाल में फंसता जा रहा है और उसमें सिंथेटिक ड्रग सबसे ज्यादा बच्चों की जिंदगी खराब कर रही है। जिसके चलते आज का युवा अपना पथ भटक रहा है और एक जिमेबार नागरिक न बन कर आज नशेड़ी बनता जा रहा हैं।

इस नशे को बेचने वाले नशा माफिया हमारे शिक्षण संस्थानों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं और हमारे युवा पीढ़ी को खराब कर रहें हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो किसी भी प्रकार के प्रलोभनों , लालच व उत्सुकता के कारण नशे को न अपनाए नशा चाहे किसी भी प्रकार का क्यों न हो। अंत मे विनय कुमारी ने सभी बच्चों व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया व अपील की की हम हर स्कूल में निगरानी समितियों का गठन करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...