युवाओं को दोष देने के बजाए हर पंचायत लेवल पर बने खेल-कूद व ट्रेनिंग स्टेडियम – बालक राम शर्मा

--Advertisement--

हमारी समिति देश प्रदेश की सरकारों से मांग करते हैं कि हर पंचायत लेवल पर खेल-कूद और ट्रेनिंग सेंटर बनाए जायें, युवा वर्ग को नशे व नशा तस्करी से बचाने के लिए अंगेज करना होगा, वैटरन सैनिक व ऑलंपिक खिलाड़ी को रखकर चलाए जाये खेल-कूद व ट्रेनिंग स्टेडियम सेंटर ताकि युवा वर्ग अनुशासन भी सिखे

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज देश प्रदेश में हमारा युवा वर्ग नशे के दलदल का शिकार हो चूका है परन्तु हमारे देश की सरकारों व बुद्धिजीवी वर्ग ने कभी ये नहीं सोचा की इसका मुख्य कारण क्या है और इस का इलाज क्या होगा?

कैसे युवा वर्ग गलत रास्ते अख्तियार करने को मजबूर हैं क्यूंकि कोई ऐसा प्रयास नहीं किया गया कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए, जिससे हमारे देश प्रदेश के युवा वर्ग को गलत-सलत धंधों नशे जैसी भयंकर आदत के शिकार न हो, इसलिए देश प्रदेश में राजनीति हावी है, इसके साथ-साथ अगर युवा वर्ग को बचाना है, संभालना है तो कुछ नये उपयोग करने की जरूरत है।

प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि हमारा सुझाव है कि युवा वर्ग को बचाना है तो हर पंचायत लेवल पर कोई खेल-कूद क्रीड़ा स्थल हो और कोई भर्ती होने जैसी ट्रेनिंग सेंटर बनाए जायें ताकि हमारा युवा वर्ग अंगेज हो सके और दुसरे नशे तस्कर जैसे धंधों के दलदल के शिकार न हो।

अगर युवा वर्ग को समय-समय पर खेल-कूद व ट्रेनिंग जैसी संस्थाओं में अंगेज कर दिया जाए तो ऐसे नशे तस्कर व गलत धंधों से बचाया जा सकता है। अगर परिणाम 100% न हो परन्तु युवा वर्ग को संभालने में काफ़ी कारगर कदम उठाए जा सकते हैं।

आज हमारे देश प्रदेश में हमारा युवा ज्यादा नशे के शिकार हो चुका है इसे बचाने के लिए भरपूर कोशिश करनी चाहिए तभी हम युवा वर्ग को बचा सकते हैं देश को सुरक्षित और मजबूत कर सकते हैं।

सदस्य- सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल, सुबेदार नानक चंद, सूबेदार राजकुमार पटियाल, सुबेदार रणजीत सिंह, सुबेदार सागर सिंह चंदेल, सुबेदार सुभाष चंदेल, सुबेदार वचन सिंह चंदेल, सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम, सुबेदार सीताराम, सुबेदार मेजर स्याम सिंह परमार, सुबेदार मेजर संजीव कुमार, सुबेदार मेजर विपन चंद शर्मा, सुबेदार करतार सिंह ठाकुर, हवलदार प्रकाश चंद चौहान, सुबेदार रतन लाल, सुबेदार नानक चंद सुबेदार रतन लाल सुबेदार राम लाल ठाकुर, सुबेदार जोगिन्द्र सिंह ठाकुर, सुबेदार रुप लाल, कैप्टन हंसराज राणा, सुभाष चंद्र, हवलदार सलींद्र कुमार,हवलदार शशीपाल कौंडल, हवलदार चमेल सिंह वीर नारी मीरा देवी इन सभी की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...