शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर भाजपा के कार्यकर्ता और हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड यूथ फेडरेशन के राज्य संयोजक श्रेय अवस्थी ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं को रोजगार देने या पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित संबंधित कुछ भी नहीं है। व्यवस्था परिवर्तन की सरकार के नारे से युवाओं को बहुत सारी उम्मीद थीं लेकिन उन्हें घोर निराशा का ही सामना करना पड़ा है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि युवाओं को अगर सरकारी नौकरी देने में सरकार असमर्थ है तो पर्यटन से जोड़े और ब्याज मुक्त लोन देकर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने का रास्ता खोलें। इससे न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
श्रेय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह एक जिला एक प्रोडक्ट फॉर्मूला अपनाते हुए हर जिले की मशहूर चीजों को प्रमोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण युवा ओवरऐज हो रहे हैं और और मानसिक अवसाद का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद सरकार का युवाओं की तरफ कोई ध्यान ना देना युवाओं के धैर्य की परीक्षा ले रहा है जिसे अब कतई सहन नहीं किया जाएगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।