हिमखबर डेस्क
मेरा युवा भारत (माय भारत) विभाग के तत्वावधान में जिला कांगड़ा में ब्लाॅक स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं सितम्बर एवं अक्तूबर माह 2025 के दौरान विभिन्न ब्लाॅकों में संपन्न होंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास, आपसी भाईचारे एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।
मेरा युवा भारत द्वारा जिला कांगड़ा के सभी पंजीकृत युवा क्लबों, युवा मंडलों के योग्य सदस्य इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। यह जानकारी देते हुए मेरा युवा भारत कांगड़ा के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी युवा क्लबों, युवा मंडलों को प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करवानी होगी।
उन्होंने कहा कि युवा क्लबों, युवा मंडलों के प्रतिभागियों को मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। प्रत्येक क्लब अपने स्तर पर प्राथमिक चयन, ट्रायल आयोजित कर, श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर हेतु नामांकित करेगा।
प्रतिभागियों की सूची एवं आवश्यक दस्तावेज 15 सितम्बर, 2025 तक उनके कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। सभी युवा क्लब, युवा मंडल अपनी गत 2 वर्षों में किए गए कार्यक्रमों की संक्षिप्त रिपोट भी प्रस्तुत करें तथा अपने स्तर पर 150 से अधिक प्रतिभागियों का नामांकन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न स्तरों तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने सभी युवा क्लबों, युवा मंडल अध्यक्षों से अनुरोध किया कि अपने-अपने क्लब के योग्य सदस्यों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।