बिलासपुर – सुभाष चंदेल
एन एच 205 दबाटा नामक स्थान स्वारघाट अपर आर टी ओ बैरियर के पास नाके के दौरान पुलिस ने एक बडी सफलता हासिल की है।
नाके के दौरान दिल्ली से मनाली जा रही यु पी नंबर बस में सवार युवक से 148 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है।
ए एन टी एफ की टीम ने व्यक्ति के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ए एन टी एफ टीम ने स्वारघाट के आर टीओ बैरियर अपर पर नाका लगाया हुआ था ओर इस दोरान टीम ने दिली से मनाली जा रही वोल्वो बस नम्बर यु पी 32 पी एन 8107 को रोका तो बस में सवार व्यक्ति घबरा गया और उसकी तलाशी लेने पर उससे 148 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ ।
व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्द मुस्तफा, बी-41 गली न0-10, मेन मार्किट गढी, श्री निवास पुरी, एस ओ. साउथ दिल्ली के रुप में हूई है।
मामले की पुष्टी डी एस पी हैडक्वाटर राज कुमार ने की है। उन्होंने ने कहा कि नशे के खिलाफ जो अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया है वह निरंतर जारी रहेगा और नशे के कारोबारियो को बखशा नहीं जायेगा।