राज्य के सभी वैटरन सैनिक व वीर नारियों से बिनम्र निवदेन है कि राज्य के सभी संगठन इस मीटिंग में हिस्सा लें
संख्याबल का एहसास करवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैटरन सैनिक व वीर नारियां अपनी हाज़री सुनिश्चित जरुर करें
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर 11 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन कैप्टन जगदीश वर्मा, वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन हेतराम शर्मा व महासचिव वैटरन कैप्टन रमेश तपवाल से वर्चुअल मीटिंग हुई.
जिसमें उन्होंने बताया कि वन रैंक वन पेंशन की बिसंगतियों को दुरुस्त करने की मांग तकरीबन 8 महीने से दिल्ली जंतर-मंतर में लगातार धरना-प्रदर्शन चला है और इसके बाद दिल्ली रामलीला मैदान 6 अगस्त 2023 को पुरे भारत के हर राज्य के हर जिले के कोने कोने से सभी वैटरन सैनिक संगठन राष्ट्रीय युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संयुक्त मोर्चे के वैनरतले एक साथ बिना भेदभाव के एक मंच पर एकजुट होकर केंद्र सरकार को अपने संख्याबल के साथ ताकत का एहसास करवा दिया था .
परन्तु केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय ने कोई तबज्व नहीं दी और कोई कार्रवाई की यहां तक नेशनल मीडिया को भी बंद करके रखा है. परन्तु देश में वैटरन सैनिक जेसीओ-जवानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय के इस ढुलमुल रवैए से नाराज देश के वैटरन सैनिकों ने 17 सितंबर 2023 को अब रेवाड़ी से अपनी मांगों के लेकर फिर हुंकार भरने का फैसला लिया है अगर फिर भी सोई हुई केंद्र सरकार नहीं जागती है तो आर-पार के मुकाबले के लिए तैयारी का प्लान तैयार किया जाएगा।
युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन वैटरन कैप्टन जगदीश वर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में बताया की हिमाचल के वैटरन सैनिक किसी कारणवश रेवाड़ी में नहीं जा पायेंगे तो इसके लिए हम हिमाचल प्रदेश के सभी संगठनों के वैटरन सैनिकों की मीटिंग 17 सितंबर 2023 को सुबह 10 दस वजे दिन रविवार को होगी सभी जिलों के वैटरन सैनिक संगठनों व वीर नारियों से बिनम्र अपील है की ज्यादा से ज्यादा संख्याबल के साथ आने का कष्ट करें ताकि हिमाचल के वैटरन सैनिकों का संख्याबल का एहसास रेवाड़ी में हो और केंद्र सरकार को भी सचेत किया जा सके।
युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संयुक्त मोर्चे की मीटिंग बिलासपुर के हिलब्यु होटल में रखने का फैसला लिया है जो नेशनल हाईवे पर नौणी चौंक से एक किलोमीटर आगे बिलासपुर की तरफ पड़ता है एम्स हाॅसपिटल से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर है फोरलेन के पंड़गल चौंक से तकरीबन डेड किलोमीटर है घुमारवीं भगेड से आने पर फोरलेन से आने पर बहुत नजदीक पड़ता है मंडी सुंदरनगर वाले फोरलेन से आयें तो काफ़ी शॉर्ट पड़ेगा।