यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ज्वाली पुलिस ने कंसा शिकंजा
नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत पुलिस ने ज्वाली, कैहरियां, ढन मे यातायात नियमों को ताक पर रखकर कानून का उल्लंघन करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसा और पुलिस ने करीब 50 वाहनों के चालान किये।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुग्रीव सिंह, अरूण कुमार लाइंस हैड कांस्टेबल, केवल सिंह हैड कांस्टेबल, मदन सिंह हैड कांस्टेबल, दिलवर, लक्षमी ने आज विभिन्न विभिन्न जगहों पर नाका लगाकर कानून का उलंघन करने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
डीएसपी वीरी सिंह के बोल
डीएसपी वीरी सिंह ने कहा कि यातायात नियमों मे ट्रिपल राइडिंग, बिना लाइसेंस, बिना वैलेट बिना हेलमेट, वालो के खिलाफ यातायात नियमों के तहत चालान किए गए।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई भविष्य भी जारी रहेगी।