“मौत का बदला मौत”, नाहन में चिट्टा तस्करों के खिलाफ मांगा एनकाउंटर

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण मोर्चा ने प्रदेश में बढ़ते चिट्टा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत पांच जिलों में चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को सिरमौर मुख्यालय नाहन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चिंत नेगी से मुलाकात की और इस बढ़ते नशे के कारोबार पर गहरी चिंता जताई।

रुमित सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि चिट्टे के तस्कर हिमाचल प्रदेश के युवाओं को इस खतरनाक ड्रग की ओर धकेल रहे हैं। ये तस्कर सरेआम हिमाचल की सड़कों पर मौत का सामान युवाओं को बांट रहे हैं। इनको न तो पुलिस की वर्दी से डर हैं, न कानून से और न ही अदालत से।

उन्होंने कहा कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन हिमाचल का पहला ऐसा संगठन है, जिसने न तो इन तस्करों के लिए जेल मांगा न मुकदमा, सीधे इन मौत के सौदागरों का एनकाउंटर मांगा है। उन्होंने कहा कि इस बात को न राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत 68 विधायकों को ज्ञापन प्रेषित किया है।

रुमित ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसने ये हक़ दिया कि वो हमारे बच्चों के लिए शमशान चुनें। उन्होंने साफ लहजे में फिर दोहराया कि मौत का बदला मौत, नशे के सौदागरों के लिए सीधे एनकाउंटर होना चाहिए। पुलिस की गोली के ऊपर चिट्टा तस्करों का नाम लिखा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर इन तस्करों को नहीं रोका गया, तो वे युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर देंगे। मोर्चा ने प्रशासन से अपील की कि चिट्टा तस्करों के के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से मिटाना है तो पहले तस्करों को जड़ से मिटाना होगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

होली प्रकाश दिवस गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को

होली गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को...

महाविद्यालय रिवालसर में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम 

रिवालसर - अजय सूर्या  राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में महाविद्यालय...

चिट्ठे का लेनदेन कर रहे चार यूवको को रंगे हाथों पकड़ा

चिट्टे का नशा लेने वाला पीड़ित नवयुवक चिट्टे का...

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा नशा होगा युवाओं के भविष्य के दहन का कारण – नैंसी अटल

"अभिनिवृति" अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल...