बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर के विकासखंड स्वारघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोबा से मोहन लाल राणा को सर्वसम्मति से निर्विरोध उप प्रधान चुना गया और इसके लिए नवनियुक्त उप प्रधान मोहनलाल राणा ने पंचायत के सभी बुद्धिजीवी लोगों का धन्यवाद किया कहा कि मेरी पंचायत के लोगों ने जो विश्वास मेरे ऊपर जताया है, उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगाा।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में समान रूप से विकास करवाया जाएगा और सभी पात्र व्यक्तियों को बुढ़ापा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा उन्होंने युवाओं के लिए भी जिम और खेल का मैदान भी बनाने की भी हर संभव कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाया जाएगा।