जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज तहसील के अंतर्गत जाहू बाज़ार में दुकान में मोमो खाने बैठे भाई-बहन पर दुकान में कार्यरत कर्मचारी ने तेजधार औजार से किया हमला ! युवक घायल !
हमीरपुर, नरेश कुमार
हमीरपुर जिला के जाहू बाजार में दुकान में मोमो खाने बैठे भाई बहन पर दुकान में ही कार्यरत एक कर्मचारी द्धारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है ! यह घटना शुक्रवार देर शाम को जिला जाहू बाजार में घटित हुई !
मिली जानकारी के मुताबिक संमकरी निवासी दीपक कुमार और उसकी बहन ज्योति जाहू बाज़ार में खरीददारी करने गये थे ! खरीददारी करने के बाद दोनों भाई और बहन एक मोमो की दुकान पर मोमो खा रहे थे कि अचानक दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी ने सब्जी काटने बाले तेजधार औजार से पीछे से दोनों भाई-बहन पर हमला कर दिया !
अचानक हुए हमले से लड़का बुरी तरह से घायल हो गया ! दुकान के मालिक द्धारा बीच-बचाव करने से लडकी इस हमले का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी ! नही तो हमलावर किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकता था !
इस हमले में घायल दोनों भाई बहन को तुरंत भोरंज अस्पताल लाया गया ! जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद लडके को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है ! जहाँ पर लडके का उपचार जारी है !
घटना जाहू बाजार स्थित पीएनबी बैंक के सामने शर्मा स्वीट शॉप में घटित गुई है ! पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया था ! जिसे पुलिस ने देर रात ही गिरफ्तार कर लिया है !
डीएसपी बडसर शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो भाई और बहन दुकान में बैठकर मोमो खा रहे थे ! अचानक दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी ने पीछे से दोनों भाई बहन पर तेजधार औजार से हमला कर दिया !
इस हमले में घायल भाई और बहन को भोरंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद लडके को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है ! पुलिस ने देर रात ही हमला करने बाले को गिरफ्तार कर लिया है !
मामले में दोनों भाई-बहन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं ! तथा घायल दीपक कुमार के बयान पर इस मामले में धारा 307 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है !
आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर मोमो खा रहे भाई बहन पर जानलेवा हमला करने पर कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।