सिहुन्ता – अनिल संवियाल
विकास खण्ड भटियात की ग्राम पंचायत मोतला के गांव सुख्याड के प्यार चन्द सुपुत्र देवू राम का स्लेट पोश मकान बीते कल भारी तुफान के कारण जदीजोंद हो गया है। प्यार चन्द ने मिडिया से अपना दर्द सांझा करते हुए बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है व बीते दिन दिनांक अप्रैल 16 की शाम को अपने घर पर नहीं था।
प्यार चन्द ने बतया कि गनीमत यह रही कि जैसे ही उसके स्लेटपोश मकान की छत उड़ी कोई हादसा नहीं हुआ। बताया कि पलक झपकते ही जिन्दनी की कमाई हवा के झोंकें में चली गई। कहा कि अगले दिन इसकी सूचना उन्होने दुरभाष के माध्यम से तहसीलदार सिहुन्ता तथा उप प्रधान मोतला सजीवन राणा को दी।
राजस्व विभाग के सम्बन्धित पटवारी तथा ग्राम पंचायत मोतला के उप प्रधान सजीवन राणा ने मौका किया व राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट सोंपी। पिडित प्यार चन्द ने बताया कि वह अपने बच्चों को लेकर गांव में दूसरे व्यक्ति के घर पर रह रहा है। पिडित ने जिला चम्बा प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें शिघ्र अति शिघ्र गृह निर्माण की सहायता राशी मुहैया करवाई जाए।