पठानकोट – भूपिंद्र सिंह राजू
आज दिनांक 20/10/22 वीरवार को जिला पठानकोट मामून स्थित विख्यात विद्यालय मॉडर्न संदीपनी स्कूल के प्रांगण मे’ रजत जयंती’ के रूप में 25वा स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
मॉडर्न संदीपनी एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से पवन महाजन, प्रधानाचार्य नीरज मोहनपुरी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जय कृष्ण सिंह (डिप्टी स्पीकर पंजाब लेजिसलेटिव असेंबली), रमन बहल, (अध्यक्ष ,पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली कारपोरेशन, पंजाब सरकार) से ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|
अतिथि गण की अनुमति के साथ कार्यक्रम के शुरू में परेड’ की प्रस्तुति की गई। रचयिता, पालनहार, संहारक ‘GOD’ कार्यक्रम के द्वारा सृष्टि का पूर्ण चक्र समझाया गया। हार्दिक अभिनंदन. Diversity, Super Heroes, आर्मी -‘ शाने हिंद’, की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दूसरी ओर हेल्थ बाय लिलिपुट, एनवायरनमेंट-केयर ऑफ मदर अर्थ, फ्रीडम, बॉलीवुड एंड हिप हॉप, रोबोट डांस, एक्ट- मोबाइल एडिक्शन इत्यादि कार्यक्रमों ने जीवन के अनछुए पलों को प्रस्तुत किया। ‘कराटो’ की प्रस्तुति के द्वारा विद्यार्थियों ने स्वयं रक्षा का पाठ पढ़ाया। भंगड़ा और गिद्दा ने सारे दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदयगण जी ने भाषण के द्वारा संदीपनी परिवार को इस शुभ अवसर पर बधाई दी. प्रधानाचार्य नीरज मोहनपुरी ने 25 वर्ष के लंबे सफर की सफलताओं का बखान किया।
अंत में पवन महाजन ने अपने भाषण में 25 वी रजत जयंती पर अपने लंबे सुनहरे सफर का वर्णन कर भविष्य में सबके साथ की कामना की और समस्त संदीपनी परिवार के अथक प्रयास पर सब का धन्यवाद किया। अतः राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।