मॉक ड्रिल: भूकंप से टूटा अस्पताल का भवन, दो की मौत, छह घायल, सुबह 9:30 बजे आया भूकंप, रेस्क्यू टीमों ने शुरू किया बचाव कार्य
चुवाडी – अंशुमन शर्मा
दिन शुक्रवार। स्थान चुवाड़ी। समय सुबह 9:30 बजे। भूकंप के झटकों से चंबा दहल उठा। सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ सिविल अस्पताल चुवाड़ी। अस्पताल का एक भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और भवन में आग लग गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। आपदा में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया और छह लोग घायल हुए। घायलों को तुरंत आपातकालीन अस्पताल जो रेस्ट हाउस चुवाड़ी में बनाया गया था, वहां पहुंचाया।
यह कार्य एक सफल मॉक ड्रिल के रूप में इंसिडेंट कमांडर आपदा पारस अग्रवाल की अगुवाई में हुआ। डीएसपी योगराज ने ऑपरेशन को लीड किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरमौर में बच्चाें को आपदा से निपटने के गुर सिखाए। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंडोह में विद्यार्थियों को ड्राप कवर एंड होल्ड तकनीकी का अभ्यास करवाया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने भूंकप जैसी आपदा से बचने के सुझाव दिए।
वहीं, बनीखेत में पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, एसडीएम डलहौजी, तहसीलदार, भारतीय वायुसेना और बिजली बोर्ड ने मिलकर भूकंप एवं भवन टूटने के कारण होने वाले नुकसान और उनसे बचने के तरीके बताए।
घायल अवस्था में कैसे लोगों की मदद करें और उन्हें प्राथमिक उपचार करके अस्पताल पहुंचाया जाए, इस तरह की घटना के बारे में जागरूक किया।