
शिमला, जसपाल ठाकुर26 फरवरी:
क्षेत्रीय रोजगारअधिकारी अनिल कुमार चंदेल ने आज यहाॅं बताया कि मैसर्ज हिमनौकरी नजदीक लक्ष्मीनारयण मन्दिर कसुम्पटी अपने यूनिट में असिस्टेंट फार्मासिस्ट (होम्योपैथीक) पदों कीभर्ती करने जा रही है।जिसके लिए शैक्षणिकयोग्यता 12वी0 के साथ एक साल का होमोपेथिक, अस्पताल/क्लिनिक/ फार्मेसी दुकान मेंहोमोपेथिक ड्रग डिस्पेंसिंग अनुभव, 30 से कम आयुवर्ग के इच्छुक उम्मीदवार जो इसपद से सम्बन्धित योगता रखते हो, अपना बायोडाटा himnaukri@gmail.com पर अपलोड कर सकते हैं।
