ऊना, अमित शर्मा
डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले मैड़ी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में एक दिन से अधिक ठहरने वाले लोगों की विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उनका टेस्ट कर आईसोलेट किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए मास्क प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री प्रवेश के समय अपने मूल राज्य, जिला, तहसील और स्वास्थ्य केंद्र की ओर से दिए गए कोरोना फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। मेला क्षेत्र में श्रद्धालु के मास्क न पहनने पर पुलिस पांच हजार रुपये तक का चालान करेगी।
गुरुद्वारा परिसर को हर रोज सैनिटाइज करना होगा। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मैड़ी में होने वाले मेले को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। आश्रम और धर्मशाला के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
संगठित रूप से भजन व गायन पर रहेगा प्रतिबंध
मेले के दौरान मेला क्षेत्र में किसी भी स्थान पर संगठित रूप से भजन, गायन और भंडारे पर प्रतिबंध रहेगा। यदि संवेदनशील वर्ग के व्यक्ति (65 वर्ष से अधिक आयु, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे) आ रहे हैं, तो मेला प्रबंधन की ओर से इन्हें स्नान करने और पर्यटन स्थलों पर जाने से रोकना होगा।
होटल, रेस्टोरेंट प्रबंधकों को भी करनी होगी थर्मल स्क्रीनिंग
होटल, रेस्टोरेंट और अतिथि गृह के प्रबंधकों को भी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी। बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।