‘मेरे पापा मर गए…’ कलेजा चीर देगी बेटी की चीख, फिर हो गई बेहोश…बाढ़ में आंखों के सामने चली गई माता-पिता और भाई की जान

--Advertisement--

मंडी में फ्लेश फ्लड से तीन लोगों की मौत हुई, बेटी ने माता-पिता और भाई को खोने का दर्द सहा, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार को सांत्वना दी।

हिमखबर डेस्क

मेरे पापा मर गए… घर के बाहर बेटी की चीखुपुकार आसपास खड़े लोगों का कलेजा चीर रही है। दो तीन लोग बेटी को संभाल रहे हैं लेकिन पूरे परिवार को खोने का दर्द उसकी चीख पुकार में सुनाई दे रहा है। आंखों के सामने माता पिता और भाई की मौत का सदम बेटी की बदार्श्त से बाहर और फिर वो बेहोश हो जाती है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। बेटी के ताऊ का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंडी के जेल रोड में मंगलवार सुबह फ्लेश फ्लड की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बलबीर सिंह पुत्र कृष्ण सिंह, अमनप्रीत सिंह उर्फ सनी पुत्र दर्शन सिंह और सपना पत्नी दर्शन सिंह के रूप में हुई है।

एक व्यक्ति घायल है और उपचार के लिए मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलवीर ऑटो चलाते थे और इसी से अपने परिवार का गुजारा करते थे। घटना के दौरान उनकी बेटी रस्सी लाने गए थे। गौरतलब है कि रोजी रोटी को बचाते हुए ही तीनों की मौत हो गई।

पैलेस कॉलोनी पार्षद हरदीप सिंह के बोल 

पैलेस कॉलोनी के पार्षद हरदीप सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब फ्लेश फ्लड आया था। इस दौरान बलबीर सिंह घर के बाहर खड़े ऑटो को बचाने के लिए परिवार सहित आए। बेटी को रस्सी लाने के लिए भेजा ताकि वह रस्सी से ऑटो को बांध सकें। इस दौरान बलबीर, उनकी पत्नी, बेटा और भाई फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए। भाई फ्लड के चलते शटर के अंदर फंस गया, जिसे लोगों ने निकाला। वहीं, पति पत्नी और बेटा बह गए, जिसकी लाशें मिल गई हैं।

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बोल

उधर, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व पार्षद कृष्णा देवी से मुलाकात की और परिवार को ढांढस बंधाया। मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली रात से मंडी में मूसलाधार बारिश हो रही है। अब तक हमें तीन शव मिलने की जानकारी मिली है और एक व्यक्ति लापता है। यह इलाका पहले कभी ऐसी तबाही का गवाह नहीं बना। यह वाकई चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर डटी हैं और लगातार राहत कार्य चला रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। साथ ही सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और सहायता प्रदान की जाए।

जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन के बोल

जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि फ्लैश फ्लड की चपेट में आए 3 लाेगाें के शवों को बरामद कर लिया गया है। मृतकाें की पहचान बलवीर सिंह पुत्र किशन सिंह, सपना पत्नी दर्शन सिंह और अमनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह के रूप में की गई है जबकि दर्शन सिंह पुत्र किशन सिंह घायल है। उपायुक्त ने बताया कि मृतकाें के परिजनों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कलयुगी पिता की घिनौनी करतूत, अपनी मासूम बेटी को बनाया हवस का शिकार

हिमखबर डेस्क  उपमंडल धीरा के अन्तर्गत आने वाली थुरल तहसील...

हिमाचल निर्माता को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की अपील

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ....

करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा बढ़ाई, 500 पद भरने की मंजूरी, जाने कैबिनेट के बड़े फैसले

शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की...