उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दिलाई मतदान के लिए शपथ
चम्बा, 24 जनवरी – भूषण गुरुंग
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने “मेरा भारत, मेरा वोट” भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक, के तहत सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। शपथ के माध्यम से सभी ने यह भी प्रण किया कि वे प्रत्येक चुनाव में निर्भीक होकर, धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि “मेरा भारत, मेरा वोट” केवल एक नारा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने सभी से मतदान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

