मुझे स्कर्ट नहीं पहननी, पैंट ले दो, कुनिहार में शिक्षक की दरिंदगी से डरी छात्राओं का छलका दर्द

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर 

कुनिहार-नालागढ़ रोड पर एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चियों के साथ लगातार की गई छेडख़ानी में नया खुलासा हुआ है।

शिक्षक द्वारा की जा रही घिनौनी हरकतों से घबराई छह व सात साल की छात्राओं ने अपने-अपने घरों में स्कर्ट पहनकर स्कूल जाने से मना कर दिया था तथा वह परिजनों से पैंट लेने की मांग करने लगी थी।

पंचायत प्रधान सुरेंद्र के बोल 

पंचायत प्रधान सुरेंद्र ने यह खुलासा करते हुए कहा कि सहमी बच्चियों से जब उनके अभिभावकों ने इस डर का कारण पूछा तो इस मामले में एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई तथा पुलिस ने कथित आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रमुख रूमित सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को थाना प्रभारी कुनिहार से मिला तथा उन्होंने मांग की है कि इस शिक्षक को नौकरी से निलंबन नहीं अपितु बर्खास्त किया जाए। साथ ही आरोपी शिक्षक की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

बता दें कि कुनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि इसकी बेटी सात साल की है और तीसरी कक्षा में पढ़ती है। बेटी ने उसे बताया कि अध्यापक इसके साथ गलत हरकतें करता है।

आरोपी शिक्षक पहले से डिफाल्टर

आरोपी अध्यापक इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है। वर्ष 2018 में अर्की पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी पहले भी कई अन्य विवादों में घिरा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...