चंबा – धर्म नेगी
हिमाचल प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र जिला चंबा के पांगी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपये की सौगात दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पांगी दौरे के दौरान 22.50 करोड़ रुपये की सौगात के साथ 2.50 किलोवॉट के बैटरी बैकअप प्लांट का शिलान्यास किया।
इस परियोजना के शिलान्यास से मुख्यमंत्री ने लोगों की लंबे समय से रही बिजली की मांग को पूरा किया। मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 99 लाख से निर्मित सैचुनाला पर बना धनाला, 2 करोड़ 15 लाख से कुलाल नाला पर बना कुलाल, और 2 करोड़ 40 लाख से हरुई नाला पर बना चसकभटोरी पुल, एक करोड़ 15 लाख से निर्मित पांगी मुख्यालय किलाड़ के टैक्सी स्टैंड का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ 50 लाख की अनुमानित लागत से बनने वाले पांगी महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक भवन का शिलान्यास किया।
पांगी भरमौर विधानसभा का हिस्सा है। पांगी के बाद मुख्यमंत्री का भरमौर उपमंडल का दौरा तय है। भरमौर में भी मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ भरमौर के विधायक जिया लाल, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज सहित हिमाचल भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे।