मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 31 नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई

--Advertisement--

शिमला, 22 फरवरी:

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 31 नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिस पर लगभग 6 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ 58 लाख रुपये का पंूजी निवेश उपदान प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन 31 परियोजनाओं में विनिर्माण क्षेत्र के 3, ट्रैडिंग के 5, एप्पल ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के 1, होटल व रेस्टोरेंट के 2, शेटरिंग का 1, सेवा क्षेत्र के 6, छोटे मालवाहक वाहन के 5 तथा जेसीबी की 8 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस वित्तिय वर्ष योजना के तहत 195 उद्यमी स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके अंतर्गत अभी तक 161 उद्यम स्थापित हो चुके हैं, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ 94 लाख रुपये का उपदान प्रदान किया जा रहा है। शेष लक्ष्य को इसी वित्तिय वर्ष में पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर बैंकों में लंबित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बैंक के जिला समन्वयकों से इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया ताकि योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए सरकार द्वारा आॅनलाईन पोर्टल उउेलण्ीचण्हवअण्पद को पूर्णतयः क्रियान्वित किया जा चुका है तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी को भी आॅनलाईन प्रणाली से वितरित की जा रही है।

बैठक में महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र योगेश गुप्ता, एलडीएम ए.के. सिंह, जिला समन्वयक सहकारी बैंक संजय शर्मा, जिला समन्वयक पंजाब नैशनल बैंक संजय रथवान तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...