हिमखबर डेस्क
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार दोपहर को कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले यहां सेरा के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनीं।
नादौन विधानसभा क्षेत्र के अलावा कई अन्य क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में मंगलवार सुबह ही सेरा के विश्राम गृह में पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी लोगों की समस्याएं सुनीं।
उन्हांेने जनसमस्याओं के निवारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। जन समस्याओं की सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री देहरा के लिए रवाना हो गए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एसडीएम राकेश शर्मा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।