मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के रिज मैदान पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सभी सम्मान करते हैं और वह एक प्रखर और सच्चे राजनीतिज्ञ थे।

उन्होंने कहा कि वह अपने विचारों की स्पष्टता के लिए जाने जाते थे। कुल्लू जिले के प्रीणी में उनका घर है और हिमाचल प्रदेश से उनका विशेष लगाव था।

श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि अटल सौम्य थे, सरल थे और उत्कृष्ट वक्ता भी थे। विचारधारा भले ही अलग रही, लेकिन राष्ट्रीय हितों के प्रश्न पर वे सदा एकजुटता का उदाहरण रहे।

राजीव गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था। यह उस दौर की लोकतांत्रिक परिपक्वता और आपसी सम्मान का प्रतीक था।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी अपने विचारों की स्पष्टता के लिए जाने जाते थे और हिमाचल प्रदेश के साथ उनका विशेष लगाव था, क्योंकि कुल्लू जिले के प्रीणी में उनका एक घर था।  वे हिमाचल की खूबसूरत वादियों में अक्सर आया करते थे।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, शिमला नगर निगम के पार्षद, उपायुक्त अनुपम कश्यप और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...