मंडी – नरेश कुमार
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 तथा 7 अप्रैल 2022 को मंडी जिला के सराज तथा सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।
6 अप्रैल को प्रातः 9.00 बजे मुख्यमंत्री सराज क्षेत्र के पोखरीधार में बागवानी एवं वानिकी कॉलेज के भवन की आधारशिला रखेंगे । यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दोपहर बाद 2.45 बजे सुन्दरनगर में महाराणा प्रताप समार्क, एमएलएसएम कॉलेज में कलस्टर यूनिवर्सिटी भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छात्र, के विज्ञान खंड, सुन्दरनगर से पलाही वाया बीना सड़क के विस्तारीकरण तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, छात्र, सुन्दरनगर के छात्रावास भवन का उद्घाटन तथा कांगू क्षेत्र के लिए बनने वाली पेयजल योजना जरोल-कांगू की आधारशिला रखेंगे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला, सुन्दरनगर के शुभारंभ अवसर पर सुखदेव वाटिका से जवाहर पार्क, सुन्दरनगर तक निकलने वाली शोभा यात्रा में भाग लेने के बाद जवाहर पार्क सुन्दरनगर में विधिवत् सुकेत देवता मेला का शुभारंभ करेंगे ।
उन्होंने बताया कि सायं 5.25 बजे मुख्यमंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में राजकीय फार्मेसी कॉलेज के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक खंड, ऑडोटोरियम ब्लॉक, आवासीय भवनों, राजकीय फार्मेसी कॉलेज में लड़कियों के छात्रावास तथा स्टाफ के आवासीय भवन की आधारशिला रखेंगे ।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य उप केंद्र जुडा के भवन तथा जवाल से गांव कांडा, सुराड़ तथा अप्पर संगराहर पेयजल योजना का उदघाटन करेंगे ।
ग्र्राम पंचायत मुरहाग, शारन तथा कांडा बगस्याड़ के लिए निर्मित की जाने वाले उठाउ सिंचाई योजना तथा कांडी सुनास, गुलाह, धनसाल धरवार, धनसाल बादीन बगस्याड़, रहीधार, सुराह सलवीन पेयजल योजनाओं के नवीनीकरण एवं पुननिर्माण के कार्य की आधारशिला रखेंगे ।
इसके बाद मुख्यमंत्री बगस्याड़ में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय एवं आवासीय भवन का उदघाटन करेंगे ।
मुख्यमंत्री थुनाग में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का उदघाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन थुनाग की आधारशिला, चियुणी से सपेनीधार सड़क का उदघाटन, खाला तथा कोटलू खडड पर जीप योग्य पुलों की आधारशिला, थुनाग, ओडीधार तथा बाखालवार के लिए निर्मित होने वाली उठाउ सिंचाई योजना की आधारशिला, जल जीवन मिशन के तहत छड़ी खड्ड में ग्राम पंचायत सराजा तथा बालीचौकी की 19 योजनाओं के पेयजल स्त्रोंत के सुदृढ़ीकरण के कार्य की आधारशिला रखेंगे ।
उठाउ पेयजल योजना जुंडी, करसवाली, भयांद की विस्तारीकरण एवं पुननिर्माण की आधारशिला, पेयजल योजना थुनाग, सेवाधार, बंसल बालेंधा तथा खीर धार की विस्तारीकरण एवं पुननिर्माण की आधारशिला तथा पेयजल योजना भराड़ी, गलू, रत्ती, शिकावरी के सुधारीकरण का उदघाटन करेंगे।
7 अप्रैल को मुख्यमंत्री प्रातः 9.15 बजे ग्राम पंचायत सरण के रेनगलू में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के बहुउद्देशीय भवन का उदघाटन करेंगे। उसके बाद प्रातः 10 बजे बीबीएमबी कॉलोनी सुन्दरनगर में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष आलेम्पिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।