व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंडीगढ़ में हाथ में बल्ला लिए नजर आए। उन्होंने हाथ में बैट पकड़ा ही नहीं बल्कि कुछ बेहतरीन क्रिकेटिंग शाट भी खेले। हाल ही में हिमाचल विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। 12 नवंबर को हिमाचल में 68 सीटों पर मतदान हुआ है। चुनाव मतदान के बाद सीएम जयराम ठाकुर चंडीगढ़ आए थे। इसी दौरान उन्होंने मैदान पर उतरकर चुनावी थकान को भी दूर किया।
चंडीगढ़ के आइटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट मैदान में बल्लेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ने बीसीसीआइ के मुख्य सेलेक्टर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की एक गेंद पर शानदार शाट लगाया। हालांकि उन्होंने चेतन शर्मा की चार गेंदों का सामना किया। फुल टास गेंद पर जयराम ठाकुर ने लांग आफ पर शाट लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।
शाट से उत्साहित मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी चुटकी लेते हुए कहा कि देख लो आउट नहीं हुआ, जिसके बाद मैदान में मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ठहाके लगाकर माहौल को खुशनूमा कर दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंडीगढ़ में दूसरे बलरामजी दास टंडन मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।
हम बड़े टूर्नामेंट में व्यस्त थे
बल्लेबाजी से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टूर्नामेंट की विजेता हरियाणा टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि वह खुद बड़े टूर्नामेंट (हिमाचल विधानसभा चुनाव) में व्यस्त थे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के चलते वह काफी दिनों से व्यस्त थे।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने संगठन और पार्टी को मजबूत करने के लिए वर्षों काम किया। उनके नाम से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रहा है।
इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी और सांसद सुरेश कश्यप मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान कोई सियासी टिप्पणी या बात करने से इंकार कर दिया।
जयराम ही मौजूदा और अगले मुख्यमंत्री
हिमाचल भाजपा के सहप्रभारी और यूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन ने कहा कि जयराम ठाकुर हिमाचल के मौजूदा और होने वाले मुख्यमंत्री हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनसभाओं में मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देखा है। इसलिए वह इसी मंच से उन्हें दोबारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हैं।