मुंगराबादशाहपुर/ जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर थाने से सोमवार की रात लगभग नौ बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हुए चोर को सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद धर दबोचा। बताते हैं कि मुंगरा पुलिस ने रविवार की रात एक चोर को पकड़ कर थाने में बंद किया था।
सोमवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए बाहर निकला,बस स्टैंड की ओर भागता देख पुलिस कर्मियों ने पीछा किया, लेकिन जब तक पुलिस उसे दबोच पाती, वह रोडवेज की बाउंड्री लांघ कर कब्रिस्तान होते हुए फरार हो गया।
उसके बाद थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय ने चोर को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया काफी खोजबीन के बाद आखिर मुंगरा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और चकमा देकर फरार हुए चोर को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए कृतसंकल्पित है।